Class 6 Hindi Chapter 14 डॉ. भीमराव अंबेडकर : Dr. Bhimrao Ambedkar Class 6 Objective

Dr. Bhimrao Ambedkar Class 6 Objective-  दिया गया पेज में आप लोगों को किसलय भाग 1 कक्षा 6 हिन्‍दी के पाठ 14 डॉ. भीमराव अंबेडकर कविता के Objective को उपलब्‍ध कराया गया है। Dr. Bhimrao Ambedkar Class 6 Objective.

Dr. Bhimrao Ambedkar Class 6 Objective

पाठ-14. डॉ. भीमराव अंबेडकर

प्रश्‍न 1. डॉ. भीमराव अंबेडकर पाठ क्या है ?
(a) कविता
(b) कहानी
(c) जीवनी
(d) उपन्यास

 उत्तर-(c)

प्रश्‍न 2. डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म कब हुआ था ?
(a) 11अप्रैल 1890
(b)12 अप्रैल 1791
(c)13 अप्रैल 1891
(d)14 अप्रैल 1891

 उत्तर-(d)

प्रश्‍न 3. डॉ. भीमराव अंबेडकर कहां हुआ था ?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

 उत्तर-(d)

प्रश्‍न 4. डॉ. भीमराव अंबेडकर के पिता का नाम क्या था ?
(a) रामजी
(b) मीराबाई
(c) भीमाबाई
(d) भीमा

 उत्तर-(a)

प्रश्‍न 5. डॉ. भीमराव अंबेडकर की मां का नाम क्या था ?
(a) रामजी
(b) मीराबाई
(c) भीमाबाई
(d) भीमा

 उत्तर-(c)

प्रश्‍न 6. डॉ भीमराव अंबेडकर कितने वर्ष के थे जब उनकी मां की मृत्यु हो गई?
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 11 वर्ष

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 7. डॉ भीमराव अंबेडकर की मां की मृत्यु के बाद उनका पालन किसने किया?
(a) रामजी
(b) मीराबाई
(c) भीमाबाई
(d) भीमा

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 8. डॉ भीमराव अंबेडकर के पिता क्या थे?
(a) मेजर
(b) सिपाही
(c) वकील
(d) इनमें कोई नहीं

 उत्तर-(a)

प्रश्‍न 9. लोग डॉ भीमराव अंबेडकर को प्यार से किस नाम से बुलाते थे ?
(a) अंबेडकर
(b) रामा
(c) भीमा
(d) इनमें सभी

 उत्तर-(c)

प्रश्‍न 10. कितने वर्ष के बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सतारा आ गए?
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 11 वर्ष

 उत्तर-(a)

प्रश्‍न 11. डॉ भीमराव अंबेडकर की शादी कब में हो गई?
(a) 1902
(b) 1905
(c) 1913
(d) 1903

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 12. डॉ भीमराव अंबेडकर की शादी किस के साथ हुआ ?
(a) मुन्नी बाई
(b) मीराबाई
(c) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 13. डॉ भीमराव अंबेडकर मैट्रिक की परीक्षा कब पास किया था ?
(a) 1906
(b) 1907
(c) 1913
(d) 1909

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 14. डॉ भीमराव अंबेडकर बी. ए. की परीक्षा कब पास किया था ?
(a) 1906
(b) 1907
(c) 1913
(d) 1909

 उत्तर-(c)

प्रश्‍न 15. सयाजीराव गायकवाड कहां के राजा थे ?
(a) चित्तौड़
(b) बङौदा
(c) मगद
(d) इनमें कोई नहीं

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 16. डॉ. भीमराव अंबेडकर के पिता की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1906
(b) 1907
(c) 1913
(d) 1909

 उत्तर-(c)

प्रश्‍न 17. भीमराव अंबेडकर डॉक्टर की उपाधि पाने के लिए कहां गए थे ?
(a) अमेरिका
(b) लंदन
(c) दुबई
(d) सऊदी अरब

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 18. विदेश प्रवास के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कितनी किताबें लिखी थी ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 19. डॉ भीमराव अंबेडकर किस साप्ताहिक पत्रिका काप्रकाशन किया था?
(a) यंग इंडिया
(b) यंग यूरोप
(c) मुकनायक
(d) इनमें कोई नहीं

 उत्तर-(c)

प्रश्‍न 20. डॉ भीमराव अंबेडकर ने डी. एस. सी की उपाधि कहां से प्राप्त की थी ?
(a) अमेरिका
(b) लंदन
(c) दुबई
(d) सऊदी अरब

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 21. बहिष्कृत भारत समाचार पत्र का प्रकाशन किसने किया था ?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ भीमराव अंबेडकर
(d) इनमें कोई नहीं

 उत्तर-(c)

प्रश्‍न 22. डॉ भीमराव अंबेडकर क्या थे ?
(a) रेल मंत्री
(b) कानून मंत्री
(c) गृह मंत्री
(d) प्रधानमंत्री

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 23. डॉभीमराव अंबेडकर ने कौन सा धर्म स्वीकार किया ?
(a) सिख धर्म
(b) मुस्लिम धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) ईसाई धर्म

 उत्तर-(c)

प्रश्‍न 24. डॉ भीमराव अंबेडकर की मृत्यु कब हो गई ?
(a) 5 दिसंबर 1955
(b) 6 दिसंबर 1956
(c) 6 नवंबर 1956
(d) 1 जनवरी 1957

 उत्तर-(b)
Video YouTube – Click here
Class 6 Hindi – Click here

Leave a Comment