Class 6 Hindi Chapter 5 हार की जीत : Haar Ki Jeet Class 6 Objective

Haar Ki Jeet Class 6 Objective-  दिया गया पेज में आप लोगों को किसलय भाग 1 कक्षा 6 हिन्‍दी के पाठ 2 हार की जीत कविता के Objective को उपलब्‍ध कराया गया है।                                                         Haar Ki Jeet Class 6 Objective                                                           पाठ-5. हार की जीत

प्रश्‍न 1. बाबा भारती को किस से प्रेम था
(a) पुत्र
(b) घोड़ा
(c) चिड़िया
(d) इनमें कोई नहीं

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 2. हार की जीत के लेखक कौन है
(a) प्रेमचंद
(b) सुदर्शन
(c) कबीर
(d) बाबा भारती

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 3. बाबा भारती उसे किस नाम से पुकारते थे
(a) सुल्तान
(b) बादशाह
(c) शेरू
(d) इनमें कोई नहीं

 उत्तर-(a)

प्रश्‍न 4. उसे इलाके का भयंकर डाकूकौन था
(a) अशरफ
(b) खड्गसिंह
(c) निदीर साह
(d) इनमें कोई नहीं

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 5. बाबा भारती क्या थे
(a) डाकू
(b) संत
(c) किसान
(d) व्यापारी

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न6. हार जीत क्या है
(a) कविता
(b) कहानी
(c) निबंध
(d) इनमें कोई नहीं

 उत्तर-(b)

प्रश्‍न 7. बाबा भारती को रास्ते में कौन मिला
(a) अंधा
(b) गुंगा
(c) अपाहिज
(d) बहरा

 उत्तर-(c)

प्रश्‍न 8. बाबा भारती सुलतानसे किस प्रकार स्नेह करते ‌थे
(a) शिष्य
(b) मलिक
(c) पुत्र
(d) इनमें कोई नहीं

 उत्तर-(c)

प्रश्‍न 9. बाबा भारती कहां रहते थे
(a) मंदिर में
(b) घर पर
(c) गांव में
(d) शहर में

 उत्तर-(a)

प्रश्‍न 10. खड्गसिंह को घोड़े का क्या पसंद आया
(a) सुंदरता
(b) चाल
(c) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

 उत्तर-(c)

प्रश्न 11. इस पाठ में बाबा भारती की किस गुण पर प्रकाश डाला है
(a) ईर्ष्या
(b) महानता
(c) मुर्खता
(d) इनमें कोई नहीं

 उत्तर-(b)
Video YouTube – Click here
Class 6 Hindi – Click here

Leave a Comment